Friday, May 9, 2025

विधि का विधान

 विधि का विधान 


*श्री राम का विवाह और राज्याभिषेक, दोनों शुभ मुहूर्त देख कर किए गए थे; फिर भी न वैवाहिक जीवन सफल हुआ, न ही राज्याभिषेक!* 


*और जब मुनि वशिष्ठ से इसका उत्तर मांगा गया, तो उन्होंने साफ कह दिया 


*"सुनहु भरत भावी प्रबल,*

*बिलखि कहेहूं मुनिनाथ।* 

*लाभ हानि, जीवन मरण,*

*यश अपयश विधि हाथ।।"*


*अर्थात - जो विधि ने निर्धारित किया है, वही होकर रहेगा!*


*न राम के जीवन को बदला जा सका, न कृष्ण के!* 


*न ही महादेव शिव जी सती की मृत्यु को टाल सके, जबकि महामृत्युंजय मंत्र उन्हीं का आवाहन करता है!*


*न गुरु अर्जुन देव जी, और न ही गुरु तेग बहादुर साहब जी, और दश्मेश पिता गुरू गोबिन्द सिंह जी, अपने साथ होने वाले विधि के विधान को टाल सके, जबकि आप सब समर्थ थे!* 


*रामकृष्ण परमहंस भी अपने कैंसर को न टाल सके!* 


*न रावण अपने जीवन को बदल पाया, न ही कंस, जबकि दोनों के पास समस्त शक्तियाँ थी!* 


*मानव अपने जन्म के साथ ही जीवन, मरण, यश, अपयश, लाभ, हानि, स्वास्थ्य, बीमारी, देह, रंग, परिवार, समाज, देश-स्थान सब पहले से ही निर्धारित करके आता है!*


*इसलिए सरल रहें, सहज, मन, वचन और कर्म से सद्कर्म में लीन रहें!*


*मुहूर्त न जन्म लेने का है, न मृत्यु का, फिर शेष अर्थहीन है!*

Thursday, May 8, 2025

सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करे।

 अपने व्यक्तिगत जीवन को निजी रखें।


1. सोशल मीडिया पर अपनी खुश शादी का विज्ञापन न करें


2. सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की उपलब्धियों का विज्ञापन न करें


3. सोशल मीडिया पर अपनी महंगी खरीददारी का विज्ञापन न करें वास्तविकता यह है...


1. हर कोई आपके लिए खुश नहीं होने वाला है


2. आपके द्वारा प्राप्त अधिकांश "अच्छी" टिप्पणियां सिर्फ नकली हैं


3. बुरी नजर ही लगेगी आप को और आपके परिवार को


4. आप अपने जीवन में ईर्ष्यालु लोगों को आकर्षित कर रहे हैं


5. आप नहीं जानते कि कौन आपकी तस्वीरों को सेव कर रहा है और आपके अपडेट की जाँच कर रहा है


6. आपको वास्तव में इसे रोकने की जरूरत है क्योंकि यह आपके जीवन, परिवार, शादी और कैरियर को बर्बाद कर सकता है।


सोशल मीडिया शैतान की आँखें, कान और मुंह है, शैतान के जाल में मत आना। अपने निजी जीवन को निजी रहने दो।

जीवन जीने की कला

 कल दिल्ली से मुंबई उड़ान में एक सज्जन मिले। साथ में उनकी पत्नि भी थीं। सज्जन की उम्र करीब 80 साल रही होगी। मैंने पूछा नहीं लेकिन उनकी पत्नी...