Monday, March 16, 2020

छोटे बच्चों को कुछ देर रोते रहना देना चाहिए

दैनिक भास्कर अखबार के मार्च १५ २०२० के संस्करण में प्रकाशित ये आलेख उन दंम्पतियो के लिए पढने योग्य है जिसमे कहा गया है की यदि १८ महीने तक के बच्चे को कुछ देर रोते रहने दे तो उनका अधिक विकास होता है. हम लोग प्रेमवश बच्चे के रोते ही उनके पास उनको चुप करने पहुँच जाते है लेकिन यदि कुछ सेकंड्स के लिए उसको ignore करे और रोते रहने दे तो यह उसके विकास के लिए अच्चा साबित हो सकता है 

No comments:

Post a Comment