Sunday, August 9, 2020

दिमाग मे नही पेपर पर चिंता कीजिये

मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ उज्जवल पाटनी का यह article आज यानी 09 अगस्त 2020 के दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुआ और कमाल  की सोच लगी मुझे कि बजाय दिमाग के अपनी सभी problems को पेपर पर लिख ले और साथ ही उसका संभावित solution भी लिख ले और फिर उसके लिए हमने क्या एक्शन लिया। समस्याएं सुलझते देर नही लगेगी और दिमाग पर बोझ भी नही रहेगा।वाह।

No comments:

Post a Comment

जीवन के अंतिम चरण के कुछ उपाय

*जीवन के इन तीन चरणों में दुखी न हों:* *(1) पहला कैंप :-58 से 65 वर्ष* कार्यस्थल आपसे दूर हो जाता है। अपने करियर के दौरान आप चाहे कितने भी स...