Sunday, August 9, 2020

दिमाग मे नही पेपर पर चिंता कीजिये

मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ उज्जवल पाटनी का यह article आज यानी 09 अगस्त 2020 के दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुआ और कमाल  की सोच लगी मुझे कि बजाय दिमाग के अपनी सभी problems को पेपर पर लिख ले और साथ ही उसका संभावित solution भी लिख ले और फिर उसके लिए हमने क्या एक्शन लिया। समस्याएं सुलझते देर नही लगेगी और दिमाग पर बोझ भी नही रहेगा।वाह।

No comments:

Post a Comment

जीवन जीने की कला

 कल दिल्ली से मुंबई उड़ान में एक सज्जन मिले। साथ में उनकी पत्नि भी थीं। सज्जन की उम्र करीब 80 साल रही होगी। मैंने पूछा नहीं लेकिन उनकी पत्नी...