Monday, April 25, 2022

10 important websites information got from quora

आज हम आपको 10 ऐसी वेबसाइट के बारे में बतायेगें जो आप के बहुत काम आ सकती है , और जिन्हें मैं खुद प्रयोग में लाता हूं

  • Remove bg :— हमारी लिस्ट में यह वेबसाइट सबसे उपर है । जिसके मदद से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बड़ी ही आसानी से बदल सकते हैं।
  • CleanPNG :— हमारी लिस्ट में यह वेबसाइट दूसरे नंबर पर है । जिसके मदद से आप कोई भी PNG Image बिना बैकग्राउंड के High quality में डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • Pixlr :— हमारी लिस्ट में यह वेबसाइट तीसरे नंबर पर है । जिसके मदद से आप किसी भी फोटो को edit कर सकते हैं । वो भी आनलाइन और फ्री में ।
  • FilmyZilla :— हमारी लिस्ट में यह वेबसाइट चौथे नंबर पर है । जिसके मदद से आप Bollywood , Hollywood, Tollywood और Web series डाउनलोड कर सकते हैं । वो भी फ्री में।
  • Ninite :— हमारी लिस्ट में यह वेबसाइट पांचवें नंबर पर है । जिसके मदद से आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के लिए कोई भी Windows डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • Fast.com :— हमारी लिस्ट में यह वेबसाइट छः नंबर पर है । जिसके मदद से आप अपने मोबाइल फोन , लेपटॉप , टैबलेट या डेस्कटॉप की इंटरनेट स्पीड की जानकारी ले सकते हैं ।
  • Privnote :— हमारी लिस्ट में यह वेबसाइट सातवें नंबर पर है । जिसके मदद से आप कोई भी Note बना सकते हैं । और भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है।
  • Unscreen.com :— हमारी लिस्ट में यह वेबसाइट आठवें नंबर पर है। जिसके मदद से आप किसी भी video का बैकग्राउंड बड़ी ही आसानी से बदल सकते हैं ।
  • Natural reader :— हमारी लिस्ट में यह वेबसाइट नौवें नंबर पर है । जिसके मदद से आप कोई भी टेक्स्ट बोलकर लिख सकते हैं ।
  • Pdf Unlock :— हमारी लिस्ट में यह वेबसाइट लास्ट और दसवें नंबर पर है । जिसके मदद से आप किसी भी PDF का पासवर्ड तोड़ सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

जीवन के अंतिम चरण के कुछ उपाय

*जीवन के इन तीन चरणों में दुखी न हों:* *(1) पहला कैंप :-58 से 65 वर्ष* कार्यस्थल आपसे दूर हो जाता है। अपने करियर के दौरान आप चाहे कितने भी स...